शुजालपुर में मिला कोरोना संक्रमित नया मरीज, ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर बेरछा का डाक्टर होम कोरेंटाईन

amjad khan
शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब इसीके चलते शुजालपुर क्षेत्र में नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की रिपोर्ट आने के बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिसके चलते बेरछा के प्रसिद्ध डॉक्टर के परिवार की जांच कर उन्हे होम कोरेंटाईन किया गया है। उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले के शुजालपुर में रहने वाले कालेज के भृत्य की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आर्ई है। फिलहाल  मरीज का इलाज भोपाल अस्पताल में चल रहा है, लेकिन मामला जिले का होने से स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियातन मरीज के परिवार और अन्य लोगों की जांच कराई है। वहीं भोपाल में भर्ती होने से पहले मरीज का बेरछा के प्रसिद्ध चिकित्सक ने इलाज किया था, जिस पर प्रशासन ने गुरुवार को चिकित्सक के परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हे कोरेंटाईन किया गया है। बेरछा नायब तहसीलदार ब्रजेष मालवीय ने बताया कि मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर के परिवार के करीब दस लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे 14 दिनों के लिए होम कोरेंटाईन किया गया है।
जिला प्रशासन ने किया कंटेनमेंट एरिया
 शुजालपुर के वार्ड क्रमांक 12 नीलकंठेश्वर कालोनी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिला प्रशासन ने क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है और कंटेनमेंट ऐरिया के समस्त रहवासियों को होम कोरेंटाईन में रहने को कहा गया है। कंटेनमेंट ऐरिया के अंदर भी आवागमन पूर्ण तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया से 3 किमी की परिधी को पेरामीटर कन्ट्रोल किया गया है जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।