स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में निजी डॉक्टरों की सहायता ली जाएगी


sanjay sharma
खरगोन, शहर के साहकार नगर में एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है। हालांकि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा मरीज के घर से 3 किमी के दायरे को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही सभी तरह से ऐतिहात बरती जा रही है। कंटेनमेंट एरिया चूंकि विस्तृत है। इसलिए यहां अधिक अमले की आवश्यकता हो रही है। इन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय में शहर के सभी निजी डॉक्टरों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य कंटेनमेंट एरिया में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना है। सभी निजी डॉक्टरों ने इस कार्य में सहयोग करने की सहमति दी है। कंटेनमेंट एरिया में बुधवार से स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य तेज गति से होगा। बैठक में डॉ. चंद्रजीत सांवले, डॉ. अनुपम अत्रे सहित अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे।