सोमवार को पूरी तरह लाॅकडाउन रहा ब्यावरा

प्रषासनिक अधिकारियों, पुलिस, नगर पालिका की टीम दिनभर रही मुस्तैद


gajraj singh meena
ब्यावरा। कोरोना वायरस के चलते आज सोमवार को पूरा ब्यावरा नगर लाॅकडाउन रहा। प्रषासन द्वारा पूर्व में ही निर्णय लिया गया था कि सोमवार को नगर को सुरक्षा की लिहाज से लाॅकडाउन किया जाएगा, इसका असर देखने को मिला। सुबह से ही प्रषासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम नगर में भ्रमण करती देखी गई। हाट बाजार को दिन होने के कारण भी लोग एक जगह एकत्रित न हो, इसलिए प्रषासन द्वारा निर्णय लिया गया कि नगर को पूरी तरह लाॅकडाउन किया जाए। आज का लाॅकडाउन पूरी तरह सफल रहा। एसडीएम संदीप अष्ठाना, तहसीलदार एआर चिरामन, एसडीओपी किरण अहिरवार, सिटी थाना प्रभारी रविंद्रसिंह चावरिया, देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी, सीएमओ इकरार अहमद सहित पूरी टीम नगर में लगी रही। आज लाॅकडाउन के बाद मंगलवार से पूर्ववत लाॅकडाउन की स्थित रहेगी। सुबह के समय दूध डेयरी, किराना दुकानें आदि खुली रहेगी। एसडीएम ने बताया कि एक दिन के पूरे लाॅकडाउन के पष्चात अब पूर्व की स्थिति लाॅकडाउन की स्थिति रहेगी।