सूबेदार भानू प्रताप की दरियादिली, भूखे दिव्यांग को हाथों से खिलाया खाना 


khemraj mourya
शिवपुरी। एक ओर यहां पुलिस का अमानवीय चेहरा लोगों को डराता है। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग में ऐसे भी लोग हैं, जो लोगों पर अत्याचार की जगह उन्हें प्यार करते हैं और अपनी दरियादिली के कारण वह समाज में मानवता की अनूठी मिसाल पेश करते हैं। ऐसा ही एक पुलिस अधिकारी शिवपुरी में पदस्थ है। जो भूखे और मजबूर लोगों को अपने हिस्से का भोजन हाथों से खिलाते हैं। वह पुलिस अधिकारी शिवपुरी यातायात विभाग में सूबेदार के पद पर पदस्थ हैं और वह हमेशा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। सूबेदार भानू प्रताप सिंह की एक तस्वीर आज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात हैं और उन्हें पुलिस विभाग ने खाने के लिए खाना भेजा है। लेकिन जब उन्हें एक दिव्यांग बालक भूख की अवस्था में घूमते हुए दिखा तो उनका मन पसीज गया और उन्होंने अपने हिस्से के भोजन का पैकेट खोलकर उसे एक चबूतरे पर बैठाया और अपने हाथों से उस दिव्यांग को खाना खिलाया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने उनकी तरीफों के पुल बांध दिए।