सोशल डिस्टेंस के साथ जल क्रांति पोहरी ने 18 यूनिट रक्तदान किया

एसडीओपी पोहरी एवं पुलिस के जवानों के साथ पत्रकारों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा


khemraj mourya
पोहरी। ब्लड यूनिट की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक शिवपुरी को जलक्रांति पोहरी ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 18 यूनिट रक्तदान किया, पोहरी एसडीओपी राकेश व्यास एवं पुलिस के जवानों सहित पत्रकरो ने भी रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की।
जानकारी के अनुसार कोरोना में चल रहे लोक डाउन के दौरान रक्त दाताओं की संख्या में भारी कमी देखी गई, इसकी वजह से ब्लड यूनिट काफी कम संख्या में उपलब्ध हो पा रही थी, जब इस विषय में जलक्रांति पोहरी के सदस्यों को पता लगा तो उन्होंने रक्तदान शिविर के लिए स्थानीय स्तर पर अनुमति हेतु अधिकारियों से चर्चा की परंतु अनुमति ना मिलने के कारण एक बार रक्तदान शिविर को स्थगित करना पड़ा। जब इस संबंध में जलक्रांति के सदस्यों ने एक लिखित आवेदन 24 अप्रैल को कलेक्टर अनुग्रह पी को प्रेषित किया तो कलेक्टर ने ब्लड यूनिट की आवश्यकता को देखते हुए अनुमति हेतु सीएमएचओ को पत्र अग्रेषित किया, जिसके बाद आज 26 अप्रैल रविवार को सुबह 10:00 बजे से 2:30 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 18 यूनिट रक्त दिया गया। जलक्रांति के सदस्यों ने पुलिस अधिकारी एवं अन्य स्टाफ तथा पत्रकारों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे रक्तदान शिविर सफल हो सका रक्तदान करने वालों में संतोष शर्मा पत्रकार, गगन पवार, काजी इलियास,एसडीओपी राकेश व्यास, संजीव शर्मा बंटी कांग्रेस विधानसभा प्रवक्ता, आनद धाकड़ प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस,योगेन्द्र जैन पत्रकार,धर्मेंद्र शर्मा, , अमित चतुर्वेदी, धर्मेंद्र गुर्जर, विवेकानंद, अशोक सागर, दीपक शर्मा, योगेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पवन पवार,  मनीष चौहान, अनिल गुर्जर आदि ने ऐसे विकट परिस्थितियों में भी रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के डॉ पवन राठौर, बलि प्रसाद अहिरवार, क्रांति शर्मा एवं अशोक सोनी का भी सराहनीय योगदान रहा। नहीं थी शिविर की अनुमति की जानकारी तत्काल में कराया 18 यूनिट रक्तदान-रक्तदान शिविर के आयोजन की अनुमति की जानकारी ना मिलने के बाद भी जल क्रांति के सदस्यों ने 18 यूनिट रक्तदान कर मिसाल कायम की है कलेक्टर कार्यालय अथवा सीएमएचओ या ब्लड बैंक की ओर से कोई भी पूर्व सूचना मानवीय भूल के चलते जल क्रांति के सदस्यों को नहीं मिल सकी थी सुबह 10:00 बजे पोहरी खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा फोन कर संतोष शर्मा को ब्लड यूनिट वाहन के आने की सूचना दी इसके बाद जल क्रांति के सदस्यों ने तत्काल व्यवस्था कर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया।