khenraj mourya
शिवपुरी। सतनवाड़ा पुलिस ने लखनगंवा निवासी युवक अरविंद गुर्जर पर मामला दर्ज कर लिया। श्री गुर्जर पर आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक आईडी से सोमवार को एक पोस्ट कर डोंगर गांव की महिला को कोरोना पॉजिटिव बता दिया था। जबकि सच्चाई यह नहीं थी।
आरोपी अरविंद गुर्जर ने फेसबुक पर पोस्ट डाली की डोंगर गांव की एक महिला कोरोना पॉजिटिव है। जिससे गांव में दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया। वहीं फेसबुक पोस्ट पर उक्त भ्रामक समाचार आने से भी दहशत का वातावरण बना। बीएमओ और पुलिस को गांव में लगातार दो दिन जाना पड़ा और ग्रामीणों को समझाना पड़ा। पुलिस ने जब खोजबीन की तो पता चला कि उक्त युवक सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के लखनगंवा गांव का निवासी अरविंद गुर्जर है। जिसके बाद उसके खिलाफ सतनवाड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर महिला को कोरोना पॉजिटिव बताने वाले पर मामला दर्ज