तमिलनाडु के विशेषज्ञों की देखरेख में भोपाल में शुरू हुआ ड्रोन से सैनिटाइजेशन


भोपाल। राजधानी में कंटेनमेंट एरिया में ड्रोन से सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने इसके लिए तमिलनाडु से विशेषज्ञों की टीम बुलाई है। यह ड्रोन के माध्यम से कंटेनमेंट क्षेत्र और इसके आसपास की कॉलोनियों का सैनिटाइज करेगी। मंगलवार को स्मार्ट सिटी व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत आॅर्चर्ड पैलेस, बंजारी बस्ती एवं इसके आसपास की कॉलोनियों को सैनिटाइज करने का संयुक्त अभियान चलाया गया। भोपाल में ड्रोन से सैनिटाइजेशन का कार्य पहली बार हुआ है।


सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम के ड्रोन, वाहन, स्प्रिंग कूलर, टैंकर, जेट पंप मशीनों आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के सीईओ दीपक सिंह ने बताया कि कोविड-19 वायरस की राकथाम के लिए संकरे और तंग इलाकों को भी सैनिटाइज करने के लिए ड्रोन से सैनिटाइजेशन करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए गरुड एयरो स्पेस नामक एजेंसी को अनुबंधित किया गया है।


एक बार में ड्रोन से 5 एकड़ में छिड़काव: ड्रोन से एक बार में 10 लीटर दवा का छिड़काव 5 एकड़ के दायरे में होता है। इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइड का इस्तेमाल किया जाता है। ड्रोन 10 फीट की उंचाई से लेकर मल्टीस्टोरी तक छिडकाव करने में सक्षम है। इसका कुल वजन 10 किलोग्राम है।


एक दर्जन वाहन और 50 कर्मचारियों के साथ हुआ सैनिटाइजेशन: सैनिटाइजेशन का कार्य आॅर्चर्ड पैलेस, बंजारी बस्ती एवं इसके आसपास की कॉलोनियों में किया गया। इसमें नगर निगम के 10 वाहन व 50 कर्मचारी लगाए गए हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने सड़कों, मकानों के गेट व वाहनों को भी सैनिटाइज किया। साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी।