amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब ग्रामीणों में भी जागरूकता आने लगी है और उन्होने अपने गांव की सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए ग्राम के प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया है। मार्ग को बंद करने का उद्देश्य लॉक डाउन का ग्रामीणों से पालन कराया जाना और बाहरी लोगों के अनावश्यक प्रवेश को रोका जाना है। शनिवार को ग्राम टुकराना में गांव से जुड़े हुए सभी रास्ते ग्रामीणों ने बंद कर दिए। इस दौरान गांव के वरिष्ठों ने कहा कि जिस प्रकार देश में लोग डाउन का पालन किया जा रहा है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका संपूर्ण तरीके से पालन होना चाहिए, जिसके लिए गांव के लोगों का अनावश्यक घरों से निकलना और बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश रोकना अति आवश्यक है।
ग्रामीणों ने कहा कि आज हमारे लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मी और मीडियाकर्मी सहित सभी लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारा सहयोग कर रहे हैं और देश हित में एक अनोखा योगदान दे रहे हैं उसी पहल में हम लोगों को भी अपने गांव के बारे में सोचना चाहिए। यदि एक बार यह महामारी ग्रामीण अंचल में आ गई तो फिर संभालना मुश्किल होगा, क्योंकि शहरों से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। गांव और देश की सुरक्षा के लिए प्रवेश मार्ग को बंद किया है और सभी गांव के लोग लॉक डाउन का पालर करें। सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, ग्राम पटेल, कोटवार और ग्राम सुरक्षा समिति का कहना है जब तक पूर्ण तरीके से देश से कोरोना की महामारी बाहर नहीं हो जाती, तब तक हमारे गांव की सुरक्षा का जिम्मा हम लोग लेते हैं और आज से जो गांव में है वह गांव में ही रहेगा और कोई भी बाहर का व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश नही कर सकेगा।
कालाबाजारी रोकथाम के लिए दल गठित
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंधित अवधि में आमजन को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय कर कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर विवेककुमार ने गोपनीय रूप से दलों का गठन किया है। यह दल नगर में घूम-घूम कर कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बनाएंगे।
टुकराना के ग्रामीणों ने लिया गांव की सुरक्षा का जिम्मा, प्रवेश मार्ग को किया सील