विद्यार्थियों को वितरित की खाद्यान्न सामग्री


sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण के बचाव को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के चलते जिले की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को मार्च के 11 दिन तथा अप्रैल के 22 दिन कुल 33 दिवस खाद्यान्न वितरित किया गया। खरगोन बीआरसी एमडी महाजन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत विद्यार्थियों को 33 दिवस का अनाज वितरित किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला में अध्ययन करने वाले प्रति विद्यार्थी को 3 किलो 300 ग्राम तथा माध्यमिक शाला में अध्ययन करने वाले प्रति विद्यार्थी को 4 किलो 950 ग्राम खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। बीआरसी श्री महाजन ने बताया कि बुधवार को स्व सहायता समुह द्वारा रहिमपुरा, ऊन बुजुर्ग, आसनगांव सहित अन्य गांवों में सामग्री वितरित की गई।