sanjay sharma
खरगोन, लॉकडाउन अवधि में पालक विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें। कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन कम से कम 1 पेज पढ़ें और 1 पेज लिखें। वहीं कक्षा 1 से तीसरी तक के विद्यार्थी स्लेट पर और चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन कार्य करें। इस आशय के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि कक्षा 3 से 5वीं तक के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहराएं और याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी न्यूनतम 20 तक के पहाड़े कंठस्थ करें। सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को व्हाट्सअप अथवा फ़ोन पर अपने शिक्षकों से साझा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और शाला अवकाश के दिनों में अध्ययन की निरंतरता के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 1 अप्रैल से आकाशवाणी से शैक्षिक प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार तक रोजाना प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रसारित होगा। इससे विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे। यह शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केंद्रों और विविध भारती केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा। इसके साथ ही शिक्षकों और पालकों के व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाए गए हैं। इन ग्रुपों में समय-समय पर कक्षावार और विषयवार रोचक वीडियो अपलोड किए जाएंगे।
एक अप्रैल से रेडियो पर शैक्षिक प्रसारण, विद्यार्थियों को घर पर अध्ययन जारी रखने की सलाह