sanjay sharma
खरगोन, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने षुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सर्वधर्म के वर्गों से बैठक करते हुए अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी हालात काबू में है। हम सब मिलकर इसे रोक सकते है। बस जरूरत है, भीड़-भाड़ न करें और प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में न आएं। अभी गणगौर पर्व प्रारंभ होना है। यहीं हमारी चुनौती है कि हम ऐसे समय में ज्यादा संख्या में एकत्रित न हो और अपनी आस्था को बनाएं रखते हुए घरों में ही पूजा-पाठ करें। क्योंकि हालात घातक होते जा रहे है। हमारे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इसके कई लक्षण पाए गए है। बांबे षहर पहली बार बंद कर दिया गया है। इसलिए जरूरी है कि हम एक-दूसरे का सहयोग करते हुए ऐसे हालातों पर काबू पाएं। कई देषों ने जो गलतियां की है, उसे हम न दोहराएं और हमारे परिवार व समाज को बचाएं रखें।
बाहर से आने वाले नागरिकों की दे जानकारी
कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि प्रषासन व स्वास्थ्य विभाग तैयार है। प्रषासन ने कई तरह के प्रतिबंधात्मक आदेष लगाए है, उनका पालन करें और हाथ जोड़कर नमस्ते करने की संस्कृति को आगे बढ़ाएं। क्योंकि कोरोना बहुत तेजी से फैलता है। कलेक्टर श्री डाड ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आपके आसपास पड़ोस या रिष्ते-नातों में कोई व्यक्ति बाहर से आया है, तो उसकी जानकारी तत्काल प्रषासन को दें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सिविल सर्जन डाॅ. राजेंद्र जोषी एवं सीएमएचओ डाॅ. रजनी डावर, नवनीत भंडारी, सुनील षर्मा, मनोज रघुवंषी, श्रीराम भटोरे सहित सर्वधर्म के नागरिकगण उपस्थित रहे।
हालात काबू में है, हम सब मिलकर कोरोना रोक सकते है-कलेक्टर