khemraj morya
शिवपुरी। करैरा थाना के ग्राम आडर निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 294, 506, 34, 3(1), 3(2), 5क एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी अनुसार बीते रोज शाम 5 बजे ङ्क्षटकू पुत्र राजाराम खटीक उम्र 28 वर्ष निवासी आडर गांव में किसी काम से जा रहा था। तभी आरोपी कुल्ली रावत, विनोद रावत निवासीगण आडर स्कूल के पास खड़े हुए थे और उन्होंने उसे जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने उसकी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। जिस राजाराम करैरा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करा दी।
पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक को पीटा