जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 पर स्थिर, सोमवार को मिलीं सभी रिपोर्ट निगेटिव

संक्रमण न फैले इसलिए हर वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव करा रहा नगरनिगम। 
awdhesh dandotia
मुरैना। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 पर ही स्थिर है। सोमवार को प्राप्त हुई रिपोर्टों में सभी निगेटिव ही मिली है। अभी 49 रिपोर्ट आना शेष है। इसके अलावा जिले में बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाइन कराए जाने सिलसिला लगातारी जारी है। सोमवार शाम तक कुल 30हजार 677 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है।
शहर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद हर किसी में इस बात की घबराहट है कि अन्य मरीज भी सामने आ सकते हंैं। लेकिन 12 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर उस व्यक्ति को अस्पताल में आइसोलेट करने का प्रयास किया है जो इन लोगों के संपर्क में आए थे और उनके सेंपल लगातार जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इन 12 लोगों के अलावा अन्य जितने भी सेंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है वह निगेटिव ही है। अभी तक कुल 107 लोगों के सेंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 58 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 12 पॉजिटिव व 39 निगेटिव मिले हैं। सात सेंपलों की जांच रिपोर्ट में निगेटिव व पॉजिटिव का खुलासा नहंी हुआ है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सात सेंपल फिर से जांच के लिए भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मोस्क्रीनिंग भी लगातार की जा रही है। अभी तक कुल 61हजार 230 लोगों की थर्मोस्क्रीनिंग की जा चुकी है। प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है वह घरों से बाहर न आएं। 
बॉक्स
नगरनिगम कर रही सेनेटाइजर का छिडकाव : 
कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए नगरनिगम की टीम भी लगातार मेहनत कर रही है। नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता नगरनिगम अमले के साथ सड़क पर निकलकर हर वार्ड में सेनेटाइजर का छिडकाव करा रहे हैं। नगरनिगम की गाडियां बारी-बारी से वार्डों में पहुंचकर सेनेटाइजेशन के कार्य में लगी हुई है। इसके अलावा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए अलग से सेनेटाइजर जोन बनाया गया है। जहां कर्मचारी पूरी बॉडी सेनेटाइज करा रहे हैं।