सीमावर्ती एसएसटी पाइंट का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण



amjad khan
शाजापुर। लॉकडाउन के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करे और कोई व्यक्ति जिले की सीमा से बाहर न जाए इसके लिए अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं पर एसएसटी पाईंट बनाए गए हैं जहां आने जाने वालों की सतत् निगरानी हो रही है। कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने गतदिनोंं आकस्मिक रूप से शुजालपुर से राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित एसएसटी पाइंट मगरोला एवं सीहोर जिले की सीमा पर एसएसटी पाइंट अरण्डिया जोड़ खातीखेड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने एसएसटी पाइंट पर आने जाने वालों के संदर्भ में संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होने निर्देश दिए कि कौन व्यक्ति कहां से आ रहा है, कहां जाएगा इसका पूरा रिकार्ड रखें। यदि कोई व्यक्ति चिकित्सा कारणों से जिले में प्रवेश कर रहा है तो वह कब वापस गया इसका भी उल्लेख रिकार्ड में रखें। किसी भी व्यक्ति को सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश नही करने दें। आवागमन पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगाएं। मालवाहक वाहनों के साथ कितने व्यक्ति आ रहे हैं इस पर भी नजर रखें। ड्रायवर के साथ क्लिनर के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति भी हो तो पूछताछ करें। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने एसएसटी टीम को संतरे, विटामिन सी की गोलियां, बिस्किट एवं मॉस्क के पैकेट वितरित किए।